Categories
ब्लड कैंसर को मात देना हुआ अब और भी आसान !
कैंसर अपने आपमें बहुत खतरनाक बीमारी है इसको झुठलाया नहीं जा सकता है और इनमें से अगर कैंसर ब्लड का हो तो वो सबसे खतरनाक माना जाता है। और ये खतरनाक इसलिए है क्युकी इस कैंसर के बढ़ने की स्पीड ज्यादा मानी जाती है। वहीं ब्लड कैंसर अन्य सभी कैंसर की तुलना में सबसे तेज स्पीड से बढ़ता है। वहीं ब्लड कैंसर की समस्या को मात देने वाले सक्ष रोहन से जानेंगे की कैसे उन्होंने इस खतरनाक बीमारी का खात्मा करवाया है ;
क्या है ब्लड कैंसर की समस्या ?
- ब्लड कैंसर की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से तीन तरह की बीमारियां शामिल होती है, जिन्हें ल्यूकीमिया, लिंफोमा और मल्टीपल माइलोमा कहते है। आप इन्हें ब्लड कैंसर के तीन प्रकार के रूप में भी समझ सकते है।
- फिर ल्यूकीमिया भी दो तरह के होते है, एक जिनमें बहुत तेजी से ब्लड कैंसर फैलता है और दूसरे वो जिनमें धीरे-धीरे कैंसर बढ़ता है, फिर लिंफोमा आते है, जिनमें कैंसर गांठ की तरह बन जाती है, वहीं मल्टीपल माइलोमा को बोनमेरो की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है।
- इतनी बात से ये तो साफ है कि ब्लड कैंसर भी अपने आपमें कई टर्म्स और कंडीशन समेटे हुए है, इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि ब्लड कैंसर ही सबसे अधिक तेजी से फैलता है, क्योंकि इसमें भी स्लो ग्रोइंग और फास्ट ग्रोइंग कैंसर होते है।
- अगर आप भी ब्लड कैंसर की समस्या से जूझ रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में कैंसर डॉक्टर का चयन करना चाहिए।
लक्षण क्या है ब्लड कैंसर के ?
- बार-बार बुखार का आना।
- इम्युनिटी का बहुत वीक होना।
- बार-बार इंफेक्शन का होना।
- प्लेटलेट्स का होना।
- ब्लीडिंग का होना।
- कमजोरी का आना।
- एनीमिया की समस्या का सामना करना।
- सांस लेने में दिक्कत होना।
- चक्कर आना।
- गांठे फील होना।
- भूख का कम लगना।
- वजन का लगातार घटना।
- बैक में पेन का होना।
- रात में इतना पसीना आना कि कपड़ों का भीग जाना।
- हड्डियों का कमजोर होना।
- ब्लड में कैल्शियम का बढ़ जाना आदि।
अगर इसके ये लक्षण ज्यादा गंभीर हो जाए तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में कैंसर अस्पताल का चयन करना चाहिए।
रोहन ने किस तरह से दिया ब्लड कैंसर की बीमारी को मात ?
- ब्लड कैंसर जोकि काफी भयानक बीमारी है इसके बारे में तो सभी जानते है, पर आज हम जानेगे की इस बीमारी से बाहर कैसे निकल सकते है, तो इसके लिए हमने रोहन से पूछा क्युकी वो भी इस बीमारी का सामना कर के निकल चुके है।
- तो रोहन ने बताता की आम लोगों की तरह उसकी भी दिनचर्या थी, जिसको वो बखूबी निभाता भी था, जैसे सुबह उठना, फ्रेश होना जिम जाना, फिर काम के लिए निकलना ऐसे ही उसका दिन अच्छे से जाता था, लेकिन इन दिनों में काफी दिन से वो देख रहा था की उसमे बदलाव नज़र आ रहें थे जैसे उसे कमजोरी महसूस होती थी, खाने का कुछ मन न करना, पर ये सब उसने नज़रअंदाज़ किया उसने सोचा की शायद काम ज्यादा पड़ रहा है इसलिए न ऐसा हो रहा हो।
- फिर एक दिन उसके मुँह से खून आने लगा, जिम जाने के बाद भी उसके वजन में कमी आने लगी, उसे कमजोरी ज्यादा महसूस होने लगी। फिर ऐसे ही रोहन ने अपने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया की आपको अपना टेस्ट करवाना चाहिए।
- फिर जब रोहन ने टेस्ट करवाया तो पता चला की उसके ब्लड में कैंसर है, ये जानकर उसके तो होश ही उड़ गए। फिर रिपोर्ट लेकर डॉक्टर ने कहा की किसी कैंसर हॉस्पिटल या क्लिनिक से अपना इलाज करवाए।
- ये बात सुनकर रोहन काफी परेशान हुआ क्युकी इसका खर्चा काफी आना था और उसके पास इतने पैसे थे नहीं।
बेस्ट ब्लड कैंसर क्लिनिक !
- फिर रोहन ने काफी कुछ सोचा और डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक में आया और यहाँ आकर उसे ये भी पता चला की यहाँ पर कैंसर का इलाज किफायती दाम में किया जाता है। फिर यहाँ आकर रोहन ने अपनी ब्लड कैंसर की रिपोर्ट को डॉ मनप्रीत सिंह बिंद्रा को दिखाया, रिपोर्ट देखने के बाद इस क्लिनिक के डॉक्टर्स ने अपना काम शुरू कर दिया और अच्छे से रोहन का इलाज किया।
- इस इलाज के बाद रोहन को अपनी इस समस्या से निजात मिल गया और उसने इस बीमारी से निजात दिलवाने वाले डॉक्टर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया। क्युकी यहाँ के डॉक्टर्स ने उनकी बातो को सुना और पैसो को लेकर भी उनको सहूलियत दी और इलाज को करके उनकी परेशानी को कम किया।
निष्कर्ष :
लेकिन जरूरी है की आप इस बात का ध्यान रखें की कोई भी बीमारी बढ़े न उसके शुरुआती दौर में ही उसके लक्षणों को जानकर आप उस बीमारी से खुद का बचाव कर सकते है।