लता देवी के बुलंद हौसलों के आगे कैंसर ने भी घुटने टेक दिए!
कैंसर जिसके बारे में तक़रीबन सभी जानते है की कैसे ये एक खतरनाक समस्या बनी हुई है, इसके अलावा कैंसर के खतरनाक होने के बावजूद भी बहुत से लोग है जो इस तरह की समस्या से खुद को आसानी से बाहर निकालने में सक्षम हो पाते है, ऐसे ही एक सफल कैंसर की कहानी हम आपके सामने लेकर आए है लता देवी जी से जुडी हुई, तो अगर आप भी इनकी कैंसर की सफल कहानी सुनना चाहते है तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;
कैंसर की समस्या क्या होती है ?
- जब हमारे शरीर में कुछ सेल अनियंत्रित रूप से बढ़ने लग जाते है, तो यही से ही कैंसर की शुरुआत होती है. अनियंत्रित रूप से बढ़ रही यह कोशिकाएं इतनी शक्तिशाली होती हैं कि यह शरीर के सामन्य उत्तकों में घुसपैठ करके उन्हें नष्ट कर देती है।
- वही जब एक बार कैंसर हो जाता है तो ये हमारे पूरे शरीर में फैल सकता है।
यदि आपके शरीर में कैंसर फैला है या नहीं इसके बारे में आप जानना चाहते है तो इसके लिए आप पंजाब में कैंसर डॉक्टर का चयन कर सकते है।
कैंसर के लक्षण क्या है ?
कैंसर के दौरान हमे निम्न लक्षण नज़र आते है, जैसे-
- शरीर में थकावट का होना।
- शरीर में गांठ का होना और त्वचा के बाहर से इसका महसूस होना।
- वजन में बदलाव का होना।
- त्वचा में बदलाव महसूस होना, जैसे त्वचा का पीला या लाल पड़ना या रंग गहरा होना।
- त्वचा पर ऐसे घाव, जो जल्दी ठीक न हों।
- तिल और मस्सों में बदलाव का होना।
- लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ का होना।
- निगलने में दिक्कत का सामना करना आदि।
यदि कैंसर के लक्षण ज्यादा गंभीर हो तो इसके लिए लुधियाना में कैंसर अस्पताल का चयन करें।
कैंसर के लिए बेस्ट हॉस्पिटल व क्लिनिक !
- कैंसर जोकि बहुत ही खतरनाक माना जाता है, और अगर समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो ये पूरे शरीर में फैलने के साथ व्यक्ति की ज़िन्दगी को ख़त्म कर देता है। इसलिए अगर इसके लक्षण नज़र आए तो जल्द ही डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक का चयन करें।
कैंसर की सफल कहानी चन्द लफ्जों में लता देवी की जुबानी ?
- बता दे की लता देवी जोकि अपने कैंसर की समस्या के कारण काफी परेशान रहती थी, उन्हें ये भी नहीं पता था की कब उनका आखरी दिन है उनके परिवार व बच्चों के साथ। इसके अलावा लता देवी ने बताया की किस तरह वो कैंसर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक आई और यहाँ उनकी और उनके परिवार की मुलाकात यहाँ के अनुभवी कैंसर डॉक्टर, “डॉ मनप्रीत सिंह बिंद्रा” से हुई।
- आगे लता जी बताती है की उन्होंने “डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक” के बारे में काफी सुना था की ये कैंसर उपचार के लिए बेहतरीन क्लिनिक है, वही इस क्लिनिक को जानते हुए जब वो यहाँ पहुंचे तो यहाँ के अनुभवी डॉक्टरों ने उनका काफी मनोबल बढ़ाया और इसी मनोबल के चलते आज वो इस बीमारी के खतरे से खुद को बाहर निकाल पाई है। वही आगे लता जी कहती है की किस तरह इस खतरे से इस क्लिनिक के डॉक्टरों ने मुझे बाहर निकाला है और साथ ही उनके परिवार ने भी उनका बहुत साथ दिया।
निष्कर्ष :
कैंसर का खतरा बहुत खतरनाक तो है लेकिन अगर जज्बा मजबूत हो तो कैंसर जैसी बीमारी को भी मात दिया जा सकता है, जैसे आज हमने एक महिला की कहानी आपके सामने प्रस्तुत की है, किस तरह इन्होने अपने मजबूत जज्बे व डॉक्टरों के हौसलों से कैंसर की बीमारी को मात दिया है, तो आपके लिए भी इस खतरे से निपटना कोई बड़ी बात नहीं है।