Categories
स्किन कैंसर के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता को, जानिए प्रबलीन कौर ने कैसे हासिल किया ?
कैंसर एक घातक बीमारी है, अगर समय पर इसके लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। कैंसर के जितने भी प्रकार है, उनमें त्वचा का कैंसर सबसे आम है। आमतौर पर स्किन कैंसर को लेकर लोगों को कम जानकारी होती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग अक्सर त्वचा में होने वाले बदलाव को सामान्य समस्या समझकर इग्नोर कर देते है, कई मामलों में कैंसर का पता इतनी देर में चलता है कि इलाज नामुमकिन हो जाता है, पर हम कैसे इस समस्या से खुद का बचाव कर सकते है, इसके बारे में जानने के लिए आप जरूर “प्रबलीन कौर” की सफल स्किन कैंसर की गाथा को पढ़े ;
क्या है स्किन का कैंसर ?
- स्किन कैंसर या जिसे चमड़ी का कैंसर के नाम से जाना जाता है, एक घातक बीमारी है, जो स्किन सेल्स के अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है।
- स्किन कैंसर जो चमड़ी के कैंसर के प्रकारों में शामिल है, जैसे – बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा।
- वहीं प्रत्येक कैंसर की पहचान त्वचा कोशिका के आधार पर की जाती है। यह कैंसर, स्किन के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है, लेकिन अधिकांश चमड़ी का कैंसर या स्किन कैंसर, सूर्य के संपर्क में आने वाले शरीर के क्षेत्रों में ज्यादा विकसित होता है।
स्किन कैंसर से बचाव के लिए आपको पंजाब में कैंसर डॉक्टर का चयन करना चाहिए।
स्किन कैंसर के दौरान कौन-से लक्षण नज़र आते है ?
- स्किन में अचानक तिल जैसे काले धब्बे का नजर आना।
- किसी पुराने तिल या त्वचा लहसुन के आकार तेजी से बदल जाती है।
- त्वचा पर दिख रहे किसी तिल या मसा नुमा निशान से लगातार पपड़ी का उतरना।
- त्वचा पर लाल पपड़ीदार निशान का बनना।
- किसी जगह पर लगातार जलन का महसूस होना।
- शरीर पर किसी जगह पर लगातार खुजली का होना आदि।
इसके लक्षण ज्यादा गंभीर होने पर आपको लुधियाना में कैंसर अस्पताल का चयन करना चाहिए।
प्रबलीन कौर से जानते है की क्या है उनके स्किन कैंसर की कहानी !
- प्रबलीन कौर जोकि मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है, उनका भी परिवार है, बच्चे है जिनकी देखभाल के चक्कर में प्रबलीन इतनी व्यस्त हुई की वो भी हर महिलाओं की तरह अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल गई।
- ऐसा करके कुछ दिन तो कुछ नहीं हुआ लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उनमे त्वचा संबंधी कैंसर के लक्षण पनपने लगे, लेकिन इसको भी उन्होंने सामान्य स्किन की परेशानी समझ कर इग्नोर कर दिया, जिसके कारण उनकी परेशानी आगे काफी बढ़ने वाली थी, जिसका उन्हे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था।
- फिर क्या हुआ की उनके कैंसर के लक्षण और बढ़ते गए, जिसको लेकर जब प्रबलीन डॉक्टर के पास गई, तो डॉक्टर ने उनके इस लक्षणों को स्किन कैंसर होने की तरफ इशारा किया और कहा की किसी कैंसर हॉस्पिटल का चयन करें, जिससे आपके इस लक्षण का खात्मा हो सकें।
बेस्ट स्किन कैंसर क्लिनिक !
- फिर कुछ दिन तो प्रबलीन सोच में पड़ी रही की वो इस परेशानी को अपने परिवार के सामने कैसे रखें, लेकिन स्थिति उनकी ज्यादा गंभीर होते जा रही थी, तो इसके लिए उन्होंने बड़ी हिम्मत जुटाई और अपने पति व परिवार के सब सदस्यों को इस समस्या के बारे में उन्हें बताना पड़ा।
- फिर परिवार के सब लोगों को इसके बारे में जैसे ही पता चला वैसे ही उन्होंने इस समस्या के हल के लिए डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक का चयन किया, और इस क्लिनिक में प्रबलीन के स्किन कैंसर का इलाज यहाँ के अनुभवी डॉक्टरों ने बखूबी किया जिसके चलते प्रबलीन ने स्किन कैंसर जैसी खतरनाक बला को भी मात दे दिया।
क्या कहना है प्रबलीन कौर का डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक के डॉक्टर्स के बारे में !
- प्रबलीन कौर का कहना है की उन्हें पता नहीं था की वो इस बीमारी से जीत जाएंगी, ऐसा इसलिए क्युकी स्किन कैंसर के लक्षण काफी गंभीर उनमे उत्पन्न हो गए थे, लेकिन सच में डॉक्टर भगवान का ही रूप होते है, क्युकी उनके इस गंभीर लक्षण का इलाज इस क्लिनिक में किया गया।
- वहीं डॉ बिंद्रा क्लिनिक के डॉक्टर व उनके समस्त स्टाफ जिन्होंने उनकी काफी मदद की इस बीमारी से उन्हे बाहर निकालने में, जिसके चलते वो और उनका समस्त परिवार उनका दिल से शुक्रगुजार है।