इलाज के बाद दोबारा कैंसर का उत्पन्न होना, लक्षण, कारण, सावधानियां
इलाज के बाद भी अगर कैंसर की संभावना बढ़े तो हो जाए सावधान?
कैंसर की बीमारी कब उत्पन होती हैं ?
कैंसर की बीमारी निम्न वजह से उत्पन होती हैं ;
- कैंसर की बीमारी तब पैदा होती है, जब किसी के शरीर में सामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स असामान्य तरीके से काम करती हैं या तेजी से बढ़ती नजर आती हैं।
- तो वहीं बात करें कैंसर की तो दुनिया में 200 से ज्यादा टाइप के कैंसर है? और सबसे आम कैंसर टाइप में- ब्रेस्ट, फेफड़े, गले, सर्वाइकल, ओवेरियन, प्रोस्टेट, कोलन, रेक्टल, एसोफैगल, पेट, टेस्टिकुलर, किडनी और लिवर कैंसर शामिल हैं।
सफल कैंसर इलाज के बाद क्या बीमारी फिर से उभर सकती हैं ?
सफल इलाज के बाद भी कैंसर की बीमारी के उभरने की काफी हद्द तक संभावना होती हैं. जैसे-
- इसके सफल इलाज के बाद भी यह जानलेवा बीमारी हमारे सेहत में फिर से अपनी जगह बना सकती हैं, जोकि हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हैं।
- तो बता दे कि कैंसर के कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जो 5 साल के भीतर दोबारा उभरते हैं जबकि कुछ को दोबारा आने में एक दशक से अधिक का समय भी लग जाता है।
सफल इलाज के बाद यदि आपमें कैंसर की बीमारी फिर से उभर गई है तो बिना समय गवाए पंजाब में कैंसर डॉक्टर का चुनाव करें।
लक्षण क्या हैं कैंसर के ?
कैंसर के लक्षणों का पता आप निम्न को देख कर लगा सकते हैं ; जैसे
- थकावट का होना।
- शरीर में गांठ होना और त्वचा के बाहर इसे महसूस करना।
- वजन में बदलाव का होना।
- त्वचा में बदलाव का होना, जैसे त्वचा का पीला या लाल पड़ जाना।
- त्वचा पर ऐसे घाव होना, जिससे जल्दी न उभर पाना।
- लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ होना का होना।
- निगलने में दिक्कत महसूस करना।
- लगातार अपच की समस्या या खाने के बाद बेचैनी महसूस करना।
- लगातार बिना किसी कारण के मांसपेशियों और जोड़ों में असहनीय दर्द।
- अकारण बुखार और रात में पसीना का आना।
इसके लक्षण यदि आपमें नज़र आए तो कृपया इसे नज़रअंदाज़ न करें बल्कि किसी अच्छे लुधियाना में कैंसर अस्पताल का चुनाव करें।
यदि आपमें कैंसर के संकेत फिर से उभर गए हैं तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। क्युकि यहाँ पर डॉ मनप्रीत सिंह बिंद्रा का कहना है कि अगर आपमें कैंसर के हल्के भी लक्षण दिखाई दे तो इसके लिए आप किसी अच्छे क्लिनिक या हॉस्पिटल का चुनाव अपनी इस बीमारी से निजात पाने के लिए करें।
या आपके लक्षण आपको ज्यादा परेशान कर रहें हैं तो इसके लिए आप कैंसर केयर सेंटर का भी चुनाव कर सकते हैं। क्युकि इस क्लिनिक में डॉ बिंद्रा के द्वारा कैंसर मरीज़ो का इलाज आधुनिक तकनीकों के साथ किया जाता हैं।
कैंसर इलाज के बाद किन सावधानियों का रखें ध्यान ?
इलाज के बाद भी यदि आपमें कैंसर के लक्षण उत्पन होते है, तो अपनाये कुछ सावधानियां-
- नियमित शरीर और खून की जाँच डॉक्टर से करवाते रहना।
- इलाज के बाद मोटे अनाज वाले खाद्य पदार्थ को अपने स्वाथ्य खाने में शामिल करें।
- नियमित योग और ध्यान केंद्रण का ले सहारा।
- इलाज के बाद आपको इस बात का खास ध्यान रखना हैं कि आपका वजन कितना घट और कितना बढ़ रहा हैं।