कैंसर की बीमारी के लक्षण कारण और उपचार जानिए भारत के बेस्ट कैंसर डॉक्टर से
कैंसर की बीमारी क्या है ?
कैंसर की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो एक बार अगर व्यक्ति में उत्पन हो जाए तो उसको जड़ से खोखला कर देती है। कैंसर की बीमारी क्या है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
- कैंसर तब शुरू होता है जब एक या एक से अधिक कोशिकाओं के जीन में कुछ परिवर्तन होता है। जीन यानी कि DNA (डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड) के टुकड़े होते हैं जो हर कोशिका के अंदर होते हैं।
- कुछ जीन कोशिका को बताते हैं कि क्या करना है और कब बढ़ना है और कब विभाजित होना है। लेकिन जब ये जीन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो कैंसर की कोशिका बन जाते है।
कैंसर की बीमारी के प्रकार क्या है ?
कैंसर की बीमारी के 200 से ज्यादा प्रकार है, जिनमे से हम कुछ को निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;
- जिनमे प्रमुख रूप से ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर का कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर शामिल हैं।
कैंसर की बीमारी के प्रकार को यदि आप जान चुके है। और इन प्रकारो में से कुछ प्रकार आपमें उत्पन है तो इसे न करे नज़रअंदाज़ बल्कि इसके उपचार के लिए लुधियाना में कैंसर अस्पताल का चुनाव करें।
कैंसर की बीमारी के कारण क्या है ?
कैंसर की बीमारी के निम्नलिखित कारण जिमेवार माने जाते है, जैसे ;
- कैंसर की बीमारी में धूम्रपान, रेडिएशन, वायरस, कैंसर का कारण बनने वाले कैमिकल, एक्सरसाइज में कमी का होना इसके प्रमुख कारणों में गिना जाता हैं।
- इसके इलावा तम्बाकू, पान, सुपारी, एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ, खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्नाशय में कैंसर का उत्पन होना है। तो वहीं शराब के सेवन से श्वांस नली, भोजन नली, और तालु में कैंसर का पनपना।
कैंसर की बीमारी के लक्षण क्या है ?
कैंसर की बीमारी के निम्न लक्षणों को जानना है जरूरी ;
- गले में खराश।
- असामान्य रक्तस्राव या निर्वहन।
- स्तन, अंडकोष या किसी अन्य स्थान का मोटा होना या गांठ पड़ना।
- सताती खांसी या स्वर बैठना।
कैंसर की बीमारी का उपचार क्या है ?
कैंसर की बीमारी काफी खतरनाक मानी जाती है लेकिन सही समय पर इसका इलाज कर दिया जाए तो इस बीमारी से हम निजात पा सकते है। चलिए जानते है कि कैंसर की बीमारी से निजात के लिए कौन से उपचार है कारगर ;
- पहला इलाज सर्जरी है इसमें कैंसर को सीधे तौर पर दूर किया जाता है।
- रसायन चिकित्सा, इसमें कैंसर की कोशिकाओं को मारने के लिए डॉक्टर उच्च क्वालिटी के रसायनों का उपयोग करते है।
- विकिरण उपचार, में एक्स-रे का उपयोग किया जाता है ताकि कैंसर की कोशिकाओं को मार सके।
- इसके इलावा कुछ थेरेपी का उपयोग भी किया जाता है।
कैंसर की बीमारी के इलाज के बारे में यदि आप सोच रहे है तो इसके लिए आप पंजाब में कैंसर डॉक्टर का चयन करे।
सुझाव :
उपरोक्त लक्ष्णों और कारणों को यदि आप जान चुके है तो बिना समय गवाए डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक से सम्पर्क करे और अपनी बीमारी का हल सर्जरी के उपयोग से पाए।
निष्कर्ष :
कैंसर की बीमारी खतरनाक तो है, लेकिन डॉक्टर पूरा प्रयास करते है ताकि इस बीमारी का वो जड़ से खात्मा कर सके। बस इसमें आपको भी मानसिक रूप से खुद को थोड़ा सशक्त बनाना है ताकि इस बीमारी से आप लड़ कर इससे निजात पा सके।